मंत्रालय कर्मचारियों द्वारा दौलत मीणा के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
राज्य सरकार द्वारा गठित किये जा रहे मंत्रालयिक निदेशालय में शामिल नहीं किये जाने की गयी मांग
महुआ (अवधेश अवस्थी) महुआ उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार को राज्य राजस्थान राजस्व मंत्रालय कर्मचारी संघ के बैनर तले संघ के महुवा ब्लॉक अध्यक्ष दौलत राममीणा के नेतृत्व में मंत्रालय कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी महुवा को ज्ञापन सौंपा
दौलत राममीणा ने बताया कि मंगलवार कोराजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ, राजस्थान के आव्हान पर राज्य में सभी जिला कलक्टरर्स एवं उपखण्ड अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर राज्य सरकार द्वारा गठित किये जा रहे मंत्रालयिक निदेशालय में राजस्व मण्डल एवं इसके अधीन प्रशासनिक कार्यालयों यथा संभागीय आयुक्त कार्यालय, जिला कलक्टर्स कार्यालय, उपनिवेशन विभाग एवं भू-प्रबन्ध विभाग को मंत्रालयिक निदेशालय में शामिल नहीं किये जाने की मांग की गयी है।
जैसा की सर्वविदित है कि कुछ मंत्रालयिक संगठनों की मंत्रालयिक निदेशालय के गठन की मांग को दृष्टिगत रखते हुए पूर्ववर्ती राजस्थान सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री महोदय द्वारा मंत्रालयिक निदेशालय के गठन की घोषणा की गयी थी। जिसके संदर्भ में राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ द्वारा पूर्व में भी विभिन्न माध्यमों से राज्य सरकार एवं सक्षम स्तर पर मंत्रालयिक निदेशालय के गठन का विरोध दर्ज करवाया गया था।
संघ को ज्ञात हुआ है कि वर्तमान में अधीनस्थ कार्यालय मंत्रालयिक संवर्ग हेतु मंत्रालयिक निदेशालय के गठन की कार्यवाही राज्य सरकार स्तर पर प्रक्रियाधीन है। यह मंत्रालयिक निदेशालय किसी भी प्रकार से राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों के हित में नहीं है। यदि फिर भी राजस्व मण्डल एवं इसके अधीन प्रशासनिक कार्यालयों को मंत्रालयिक निदेशालय में शामिल किया जाता है तो समस्त राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों द्वारा अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार किया जावेगा एवं संघ द्वारा मजबूरन आन्दोलनात्मक कार्यवाही की जावेगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन की होगी।
संघ के निर्देशानुसार ब्लॉक अध्यक्ष दौलतराम मीना के नेतृत्व में मंगलवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्यवाहक उपखंड अधिकारी पृथ्वीराज मीणा कार्यालयउपखण्ड अधिकारी महुवा के मार्फत माननीय मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन प्रस्तुत कर विरोध दर्ज करवाया गया। इस अवसर पर ब्लॉक महवा अध्यक्ष दौलत राममीणा सहित राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी बृजेन्द्र सिंह, विजय सिंह मीना, सुरेश शर्मा, उम्मेद मीना, दशरथ मीना, मुकेश गुर्जर, महेन्द्र मीना , बने सिंह आदि उपस्थित रहें।