सरकारी अस्पताल में एक्सरे रूम की छत टपकने से एक्सरे मशीन बंद:
राजगढ़ (अलवर / अनिल गुप्ता) राजगढ़ कस्बे में लगातार बारिश के चलते सीएचसी में एक्सरे रूम में छत टपकने से एक्सरे मशीन बंद हो गयी। जिसके कारण एक्सरे बाहर से हो रहे है। सीनियर रेडियोग्राफर रामखिलाड़ी मीना ने बताया कि भवन पुराना है। करीब चार दिन से लगातार बारिश का दौर चल रहा है। जिससे एक्सरे रूप में छत टपकने लग गयी और सीआर सिस्टम के प्रिंटर में पानी जाने से बंद हो गयी है। इस सम्बंध चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को जानकारी देदी है। वही छत टपकने के कारण ओर अन्य मशीन खराब नही हो इसके लिए उनको ढक दिया गया है। ताकि प्रिंटर के अलावा और कोई नुकसान नही हो सके। बीसीएमओ डॉ. विशाल सिद्ध ने बताया कि राजगढ़ सीएचसी का भवन पुराना है। एक्सरे कक्ष में पानी टपक रहा है। जिसके कारण एक्सरे मशीन के सीआर सिस्टम में पानी चला गया है। जिसके कारण एक्सरे करने की संभावना बंद की हुई है। जैसे ही मरम्मत हो जाएगी एक्सरे चालू कर दिया जाएगा। इधर जांच लैब में भी पानी टपकने से वहां रखी बेशकीमती मशीनों पर भी खतरा मंडराने लगा है।