रोक के बावजूद अवैध रूप से सरकारी नाले पर निर्माण कार्य जारी
अवैध प्लाटिंग करने का मामला। जिम्मेदार अधिकारी मौन। आखिर क्यों?

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले के अलवर राजगढ़ सड़क मार्ग पर स्थित कारोठ ग्राम के श्मशान घाट के समीप सरकारी नाले पर अतिक्रमण करने के साथ समीप सटी भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वहीं भूमाफिया लोगों द्वारा वन क्षेत्रों से अवैध रूप से खनन कर पत्थर, मलबे को खेतों, कृषि भूमि , सरकारी नालों को भर कर अवैध रूप से प्लाटिंग कर चांदी काटी जा रही है। इस प्रकार अवैध रूप से सरकारी और खेतों में प्लाटिंग करने कि शिकायत राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को किए जाने के बावजूद अवैध रूप से प्लाटिंग करने के साथ साथ सरकारी नाले तथा खेतों पर अवैद्य रूप से निर्माण का सिलसिला जारी है।
गौरतलब रहे कि गत दिनों राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा यहां पर प्लाटिंग और निर्माण करने पर रोक लगा दी थी। लेकिन भू-माफिया रोक के बावजूद धड़ल्ले से अवैध प्लाटिंग पर निर्माण कार्य कर रहे हैं। जिससे आसपास के लोगों ने दबी जुबान से कहा की इधर सरकार राजस्व की हानि को देखते हुए अवैध प्लाटिंग पर रोक लगा रखी है वहीं भूमाफिया गिरोह आदेशों को धता बताते हुए प्लाटिंग और उस पर निर्माण कार्य कर रहे हैं।






