अवैध मादक पदार्थ गांजा सहीत एक गिरफ्तार
भिवाड़ी.(मुकेश कुमार)
भिवाड़ी के खुशखेड़ा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ 580 ग्राम गांजा सहीत एक मुल्जिम सुरेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया। खुशखेड़ा थानाधिकारी विरेन्द्र सिंह ने बताया कि विशेष अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थो में लिप्त अपराधियों की धरपकङ कि कार्यवाही के दौरान जिला स्पेशल टीम कि आसूचना एंव तकनीकी सहयोग लिया जाकर कार्यवाही करते हुये होण्डा नोर्थ गेट कर्मपुर से मुलजिम सुरेन्द्र कुमार पुत्र कृष्ण कुमार जाति जांगिड उम्र 21 साल निवासी ग्वालदा, सरकारी स्कूल के सामने थाना चौपानकी हाल रामसिंह की ढाणी, कमालपुर रोड, टपूकडा थाना को अवैध मादक पदार्थ 580 ग्राम गांजा सहीत गिरफ्तार किया गया व आरोपी के खिलाफ प्रकरण संख्या एनडीपीएस दर्ज कर अनुसंधान जारी किया गया।