डिस्ट्रिक्ट क्लब में टेनिस क्ले कोर्ट एवं पिकलबाल कोर्ट का उद्घाटन
क्लब सदस्यों को मिलेगी आधुनिक खेल सुविधाएं -जिला कलक्टर
भरतपुर, 6 जनवरी। डिस्ट्रिक्ट क्लब संस्थान में टेनिस क्ले कोर्ट एवं पिकल बाल कोर्ट का उद्घाटन अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव फीता काटकर किया। जिला कलक्टर ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट क्लब में आधुनिक खेल सुविधाओं की वृद्धि होने से क्लब सदस्यों को लाभ मिलेगा तथा शहर में खेलों के प्रति जागरूकता आएगी। उन्होंने कहा कि क्लब में खेलों की सुविधाओं में बढोतरी के लिए लॉन टेनिस के दो नवीन क्ले कोर्टस का निर्माण तथा तेजी से उभरता हुआ खेल का शहर में पहली बार पिकल बाल कोर्ट का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि इन्डोर खेलों में बैडमिंटन व स्कैवेश कोर्टस का पुर्ननिर्माण कर खेलने योग्य बनाया गया है साथ ही मैदानी खेलों में वॉलीबॉल, हैंडबॉल के कोर्ट बनवाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि क्लब में बास्केटबॉल का कोर्ट तथा स्विमिंग पूल की सुविधा भी जल्दी मिलेगी। क्लब में नव वर्ष स्नेह मिलन कार्यक्रम के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए। इस अवसर पर भरतपुर विकास प्राधिकरण सचिव ऋषभ मंडल, केवलादेव उद्यान निदेशक मानस सिंह, प्रशिक्षु आईएएस राहुल श्रीवास्तव, क्लब के कोर्डिनेशन कमेटी के सदस्य अधिशाशी अभियन्ता बहादुरसिंह, दीपक गुप्ता, अरविंद फौजदार सहित सदस्य गण उपस्थित रहे।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय