गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद 10 मार्च से होगी प्रारम्भ : काश्तकार 1 जनवरी से 25 जून2025 तक कर सकेंगे पंजीयन

एमएसपी 2425 रुपये पर राज्य सरकार ने घोषित किया 125 रुपये प्रति क्विटल का बोनस

Jan 6, 2025 - 17:14
 0
गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद 10 मार्च से होगी प्रारम्भ :  काश्तकार 1 जनवरी से 25 जून2025 तक कर सकेंगे पंजीयन
प्रतीकात्मक फोटो

भरतपुर, 6 जनवरी। भारतीय खाद्य निगम, मण्डल कार्यालय, अलवर द्वारा भरतपुर सहित अलवर, खैरथल तिजारा, भरतपुर, डीग, धौलपुर एवं करौली में रबी विपणन वर्ष 2025-26 के तहत समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद का लक्ष्य 38100 मैट्रिक टन निर्धारित किया गया है। इसके लिए एफसीआई द्वारा 28 खरीद केन्द्र खोले जाएंगे। इस वर्ष गेहूं खरीद का कार्य 10 मार्च से प्रारम्भ होकर 30 जून तक किया जाएगा।

मंडल प्रबंधक रविन्द्र जादम ने बताया कि गेहूं बेचान हेतु किसानो को अपना पंजीकरण खाद्य विभाग, राजस्थान सरकार की वैबसाइट https://food. rajasthan.gov.in पर दिये गए "गेहूं खरीद हेतु किसान रजिस्ट्रेशन" के लिंक से ई-मित्र, अटल सेवा केंद्र, स्वयं अथवा अन्य माध्यम से करवाना होगा।
उन्होंने बताया कि पंजीकरण की प्रक्रिया  01जनवरी 2025 से प्रारम्भ हो गई है जो कि  25 जून 2025 साँय 7 बजे तक रहेगी। उन्होंने बताया कि पंजीकरण हेतु काश्तकार का जनआधार कार्ड आवश्यक है। फसल बेचान के समय किसान को जनाधार कार्ड, गिरदावरी, बैंक खाते के विवरण की मूल प्रतियाँ खरीद केंद्र पर प्रस्तुत करनी होगी ।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा इस वर्ष गेहूं की खरीद हेतु न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रूपये प्रति क्विटल निर्धारित किया गया है एवं राजस्थान सरकार द्वारा 125/- रुपये प्रति क्विटल का बोनस घोषित किया गया है। इस प्रकार किसानों को गेहूं बेचान पर 2550 रुपये प्रति क्विटल का मूल्य प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा किसानो को अपने नजदीकी खरीद केंद्र पर फसल बुवाई की प्रमाणिकता हेतु आवश्यक दस्तावेजों की समस्त औपचरिकताये पूरी करते हुए भारत सरकार के मापदंडों के अनुसार साफ़ सुथरा गेहूं न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकार को बेचने एवं उपज का उचित मूल्य प्राप्त करने हेतु अपील की गई है एवं भारतीय खाद्य निगम द्वारा उन्हें उनकी उपज का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में गेहूं बेचान के 48 घंटों में नियमानुसार कर दिया जावेगा ।

  • कौशलेन्द्र दत्तात्रेय 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है