स्काउट गाइड शिविर में हुआ सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
लक्ष्मणगढ़ (अलवर ) कमलेश जैन
नगर पालिका क्षेत्र के लिली में राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड 75वां स्थापना वर्ष (डायमंड जुबली) एवं स्काउट गाइड ग्रुप का 25वां स्थापना वर्ष समारोह (सिल्वर जुबली) 03 जनवरी से 06जनवरी तक स्वामी केशवानंद कालेज आफ हायर एजूकेशन लीली में आयोजित किया।
इस अवसर पर प्रातः सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रार्थना सभा में सभी धर्मों हिन्दू, मुस्लिम,सिक्ख,जैन धर्म की प्रार्थना बड़े ही गरिमा मय वातावरण में सम्पन्न हुई।पश्चात् ध्वजारोहण किया गया एवं सभी प्रतिभागी स्काउट्स,गाइड्स,कब , बुलबुल को भारत स्काउट व गाइड के 75वां स्थापना दिवस एवं स्वामी केशवानंद शिक्षण संस्थान लक्ष्मणगढ़ (अलवर) स्काउट गाइड ग्रुप के 25 वां वर्ष स्थापना समारोह (सिल्वर जुबली) के मैडल सभी स्काउट गाइड को सम्मान पूर्वक केशवानंद शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर एवं शिविर संचालक मोरध्वज सिंह चौधरी ने प्रदान किए।
इस मौके पर उपस्थित संस्थान के पदाधिकारी जोगेंद्र सिंह,रामकुंवार प्रजापत, राजेन्द्र, लोकेश अवस्थी, मंगतूराम,आकाश चौधरी, रोहिताश चौधरी,कृतिका सिंह, रजनी देवी, मंजेश, मीनेश, साधना आदि को भी मैडल प्रदान कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सहयोग करने वाले छगनलाल लीडर ट्रेनर, रामफल सैनी, जमालुद्दीन खां सचिव को डायरेक्टर द्वारा मैडल लगाकर व शाल ओढ़ाकर बड़े तहदिल से सम्मान कर विदा किया।
इस भव्य आयोजन की उपस्थिति गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, एवं मातृशक्ति ने तहदिल से भूरी भूरी प्रसंशा करते हुए मोरध्वज सिंह चौधरी की इस बहुआयामी प्रतिभा का श्रोत पुंज बताते हुए उत्तरोत्तर सफलता की कामना करते हुए धन्यवाद अर्पित किया। समारोह के अंत में ध्वजावतरण एवं राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।