श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर सत्संग एवं विशाल भंडारे का आयोजन

नौगावा (छगन चेतीवाल) राजपूत समाज की ओर से श्री बाबा नत्थूराम मंदिर अलावलपुर पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया, कथा समापन पर सत्संग एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया राजपूत समाज के अध्यक्ष अमरजीत सिंह प्रधान महोदय एवं सरपंच प्रतिनिधि दरबार सिंह ने बताया कि कथा के शुभारंभ पर 18 मई को 41 कलशों की यात्रा निकाली गई ।
कथा का वाचन नंद गांव के कथा प्रवक्ता पंडित रोहित कृष्ण व्यास द्वारा किया गया एवं श्री राधा कृष्ण, सुदामा एवं शिव पार्वती आदि की झांकियां निकाली गई, परीक्षित की भूमिका रसगन निवासी बुध सिंह द्वारा निभाई गई।
शनिवार को कथा के समापन पर रात्रि में विशाल सत्संग का आयोजन किया गया जिसमें प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा बाबा के भजनों की प्रस्तुति दी गई एवं गुरु महिमा का गुणगान किया गया। कथा समापन पर 25 मई को संपूर्ण हवन, कथा विराम एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । इस अवसर पर दूर दराज से आए हुए हजारों श्रद्धालुओं एवं भक्त जनों ने भंडारे में प्रसादी पाई ।
इस अवसर पर राजपूत समाज के सीताराम, मोहन सिंह, सोहन सिंह, जगजीवन सिंह, गुरमुख सिंह, मक्खन सिंह, गुरबचन सिंह, जय सिंह, राजेश, सुखमण सिंह, भूपेंद्र सिंह, जोगेन्द्र सिंह, सुरजन सिंह, अमर सिंह, बाबू सिंह, नानक सिंह व समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।






