नवगठित नगरपालिका की प्रथम बैठक हुई आयोजित
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
नारायणपुर कस्बे की नवगठित नगरपालिका चेयरमैन मन्नी देवी व उप चेयरमैन विजय इंदौरिया की मौजूदगी में मंगलवार को विकास कार्यों एवं साफ सफाई को लेकर आयोजित हुई। बैठक में नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी विशाल यादव के समक्ष विकास के मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। पहली बैठक में सभी पार्षदों का परिचय करवाया गया और उनके वार्ड के विकास को लेकर बातचीत की गई। पार्षदों ने पहली बैठक में बड़े ही उत्साह के साथ नजर आए और अपने अपने वार्ड की समस्याओं से अवगत कराया गया। श्मशान भूमि बस स्टैंड सहित सौंदर्यकरण को लेकर चर्चा की गई। साफ़ सफाई पर जोर दिया गया।इस मौके पर यूडीसी सतपाल यादव, वरिष्ठ सहायक अनिल कुमार,सहायक मनोज सिंह,अजय, सुनील, राकेश पप्पू कर्मचारियों के अलावा पार्षद बुद्धराम यादव, गिर्राज सैनी,दिनेश भार्गव, महावीर, रवि सोलंकी,सरिता कंवर, बाबूलाल, सुरेन्द्र सिंह,सहित अन्य पार्षद मौजूद रहे।