संयुक्त निदेशक उद्यान भरतपुर ने करौली में किया उधानिकी गतिविधियों का अवलोकन
भरतपुर ,राजस्थान
संयुक्त निदेशक उद्यान विभाग भरतपुर संभाग के योगेश कुमार शर्मा ने उद्यानिकी गतिविधियों के अवलोकन हेतु आज करौली जिले का दौरा किया। दौरे की शुरुआत में कार्यालय सहायक निदेशक कृषि हिंडौन सिटी द्वारा आयोजित फील्ड स्टाफ की बैठक में भाग लिया गया। उद्यानिकी विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए फील्ड स्टाफ से अपील की गई कि कृषि विभाग के कार्यों के साथ साथ उद्यानिकी विभाग के कार्यों में भी सहयोग करें। यतीश शर्मा, सहायक निदेशक कृषि हिंडौन सिटी द्वारा आश्वस्त किया गया कि फील्ड स्टाफ उद्यानिकी विभाग की योजनाओं को लागू करने के लिए पूरा सहयोग करेगा। पारुल गुप्ता कृषि अधिकारी ने बताया कि उद्यानिकी विभाग के कार्यों को भी प्राथमिकता से संपादित करने के लिए पूर्व में ही निर्देशित किया जा चुका है और आगे भी सभी को पाबंद किया जाता रहेगा। चेतराम मीणा उप निदेशक उद्यान करौली के साथ पंचायत समिति हिंडौन सिटी के गांव परसादी पुरा में किसान ओमप्रकाश धाकड़ के यहां तीन हेक्टेयर क्षेत्र में उद्यान विभाग द्वारा अनुदान पर स्थापित मिनी स्प्रिंकलर सेट का भौतिक सत्यापन किया गया। इसके बाद पंचायत समिति महावीर जी के गांव दानालपुर में विपिन जारेडा़ तथा विनोद मीणा सरपंच के यहां अनुदान पर स्थापित सोलर पंप सेट का भौतिक सत्यापन किया गया। फील्ड भ्रमण के दौरान हरभजन सिंह कृषि अधिकारी, विक्रम सिंह जाटव, कृषि पर्यवेक्षक साथ रहे।
दौरे के अंत में उप निदेशक उद्यान करौली कार्यालय में स्टाफ की बैठक ली गई। बैठक में सभी स्टाफ को निर्देशित किया गया कि राज्य सरकार द्वारा उद्यान विभाग के माध्यम से किसानों के लिए अनुदान पर चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। किसानों की आवश्यकतानुसार विभिन्न योजनाओं जैसे सोलर पंप सेट, फार्म पोंड, सूक्ष्म सिंचाई संयंत्र, ग्रीन हाउस, नेट हाउस, लो टनल मल्चिंग इत्यादि का लाभ दिलाएं और किसानों को मिलने वाले अनुदान को शीघ्रातिशीघ्र उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कराएं। किसानों से प्राप्त समस्याओं को प्राथमिकता से समाधान करावें।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय