7 दिवस में समस्या हल नहीं हुई तो करेंगे धरना प्रदर्शन
वैर ,भरतपुर (कोश्लेन्द्र दतात्रेय)
भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला मंत्री व पार्षद नीरज कुमार सत्तू गौड के नेतृत्व में शहर की खराब सफाई व्यवस्था व रोड लाइटों को लेकर अधिषाशी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा ।ज्ञापन में आरोप लगाया है कि शहर में नगर पालिका नाम का कोई कार्यालय मौके पर नहीं है ।क्योंकि कार्यालय में कभी भी कोई जिम्मेदार कर्मचारिय नहीं मिलता है ।जो किसी काम को समय पर कर दे ।शहर के अधिकांश वार्डों व गली मोहल्लों , चौराहों ,बस स्टैंड के पास लग रही रोड लाइट सालों से खराब पड़ी हुई है ।शहर में पूरी रात अंधेरा छाया रहता है। इस कारण चोरों का भी आतंक बढ़ रहा है ।इस बारे में नगर पालिका की किसी कर्मचारी से खराब लाइटों की शिकायत दर्ज कराओ तो वह ध्यान नहीं देता। कस्वे में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगने के कारण बारिश के मौसम में बदबू फैल रही है ।शहर की सफाई व्यवस्था बिल्कुल चौपट हो गई है। सभी वार्डो की गलियों में बनी नालियां ,तालाब किनारे, फूटी कचहरी ,कुशवाहा धर्मशाला के पास व मुख्य बाजार की नाली बिल्कुल बंद पड़ी हुई है ।क्योंकि यह जगह-जगह गन्दगी से अटी पड़ी हुई है । इनके किनारो पर कूड़ा करकट पड़ा हुआ है। जिसे सफाई कर्मचारी उठा नहीं रहे हैं। इस कारण गंगा मंदिर के सामने, पीएनबी बैंक के सामने, फाटक के पास ,वार्ड नंबर 18 के पार्षद भगवान सिंह के घर के सामने पूरी गली में, उपखंडाधिकारी कार्यालय के सामने ,अनाज मंडी के सामने ,अटल कॉलोनी सहित पूरे शहर में पानी सड़क पर दौड़ रहा है ।इस कारण लोग आवाजाही करने के दौरान अपने कपड़ों को खराब कर लेते हैं। इस पर पार्षद नीरज कुमार सत्तू गौड ने 7 दिवस में समस्या का हल नहीं होने पर शहर वासियों के साथ एकत्रित होकर उग्र आंदोलन करने व धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।इस मौके पर टीकम सिंह हरभान सिंह, सुरेश चंद्र, रवि फौजदार , रामदयाल कोली, नवीन दुबे उपस्थित थे।