जिला प्रभारी अधिकारी डॉ खान ने सीएससी मे लगे उपकरणों नियमित टीकाकरण का किया निरीक्षण
जहाजपुर (आज़ाद नेब) मलेरिया के संयुक्त निदेशक एवं जिला प्रभारी अधिकारी डॉ मुस्ताक खान ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे लगे उपकरणों के क्रियाशिलता के संचालन की स्थिति, नियमित टीकाकरण हेतु आंगनवाड़ी केन्द्र पर आयोजित एमसीएचएन सेशन का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला प्रभारी अधिकारी डॉ खान ने डीएमएफटी फंड से खरीदे गये उपकरणों की स्टोर के स्टॉक रजिस्टर में इंट्री व ऑनलाइन वेरिफिकेशन चेक किया इसके अलावा कमरों के गेट एवं दीवारों पर लगी गंदगी से नाराजगी जाहिर की, कोल्ड चैन पॉइंट का निरीक्षण किया तथा समय पर टेम्परेचर नोट करने, ऑक्सीज़न प्लांट को चलवाकर चेक किया। डायलिसिस मशीन को देखा एवं इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। एवं कंडम सामान एवं साधनों को कंडम कराने के लिए सीएमएचओ शाहपुरा के स्तर पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भागीरथ मीना, सीएससी प्रभारी डॉ नईम अख्तर, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर राम जस मीना सहित ब्लॉक स्तर एवं सीएससी के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।