झगड़े व चेक बाउंस के मामले में 4 साल से फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार
राजसमंद,राजस्थान
राजसमंद की कुवारियां पुलिस ने 4 साल से फरार स्थायी वारंटी को भीलवाड़ा से गिरफ्तार किया है। कुंवारिया थाना इंचार्ज सोनाली शर्मा ने बताया कि पुलिस ने भी 4 साल से फरार चल रहे एक स्थायी वारंटी धनौली निवासी राकेश (39) पुत्र भवानी शंकर श्रीमाली को भीलवाड़ा शहर से गिरफ्तार किया है। शर्मा ने बताया कि लड़ाई झगड़ा एवं चेक अनादरण के मामले में आरोपी 4 साल से फरार चल रहा था। इस दौरान व पुलिस को चकमा देते हुए अपनी पहचान छुपाकर रह रहा था। जिसे कॉन्स्टेबल हेमंत कुमार डांगी ने भीलवाड़ा शहर से गिरफ्तार किया है। बताया कि स्थायी वारंटी के उदयपुर व राजसमंद से वारंट जारी हुए है।