कोबिड-19 अभियान के तहत निकाली जागरूकता रैली , आंगनबाडी कार्यकर्ताओ ने समझाऐ बचाव के उपाय

बयाना भरतपुर
बयाना,27 अक्टूबर। कोबिड-19 जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को नगर पालिका मण्डल की ओर से कस्बे में कोरोना जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान लोगो को निशुल्क मास्क भी वितरित किये गये। रैली में नगर पालिका कर्मिको सहित महिला आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी एवं सहायिका आदि भी मौजूद रही। जो कोरोना जागरूकता एवं बचाव सम्बन्धी नारे लगाती और लोगो को समझाती चल रही थी।
यह जागरूकता रैली कस्बे के मीराना तिराहे से आरम्भ होकर मीराना रोड होते हुऐ सुभाष चौक पहुँची। जो आयोजकों की अदूरदर्शिता के चलते महज खानापूर्ति या रस्म अदायगी तक सिमट कर रह गई थी।
बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट,,,,,






