भगवान श्री देवनारायण जी की 1113 वीं जयंती लक्ष्मणगढ़ में धूमधाम से मनाई
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) भगवान श्री देवनारायण जयंती के अवसर पर 04 फरवरी को उपखंड क्षेत्र सहित अनेकों जगहों पर समारोह आयोजित किए गए। कस्बा लक्ष्मणगढ़ में भी भगवान श्री देवनारायण जयंती मनाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के गुर्जर समाज के गणमान्य लोग शामिल हुए।
भरत सिंह पटेल लक्ष्मणगढ़ व प्रेम पटेल लखन गुर्जर ने बताया कि इस बार भगवान श्री देवनारायण जयंती को धूमधाम एवं श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। जिसमे क्षेत्र के गुर्जर समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री देवनारायण जी की छायाचित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में भगवान देवनारायण के जयकारे लगाए गए। विश्राम गुर्जर कैमला ने समाज को संगठित और शिक्षित बनाने एवं समाज को आगे बढ़ाने के लिए सुझाव दिए।
एडवोकेट रमेश गुर्जर ने अशिक्षा को दूर करने, बाल विवाह पर रोक लगवाने, मृत्यु भोज पर पूर्ण पाबंदी लगाने, सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के सुझाव दिए। समारोह श्रीदेव लक्ष्मणगढ़ परिसर में आयोजित हुआ। समारोह के दौरान रमेश गुर्जर एडवोकेट, प्रेम पटेल , विश्राम गुर्जर कैमला, लखन सिंह , गजेन्द्र सिंह कैमला, कुमर बलदेवपुरा , भुप राम कैमला , अनुप, संजय, महाराज सिंह कैमला , सहित गुर्जर समाज के दर्जनों लोगों मौजूद रहे।