महिलाओं की चैन काटने के मामले में तीन महिलाएं गिरफ्तार कटर और दो सोने की चैन बरामद

अलवर (अनिल गुप्ता) खैरथल में को लाडली महल में भागवत कथा सुनने गई दो महिलाओं के साथ सोने की चेन टूटने की वारदात सामने आई थी सोने की चैन टूटने की अज्ञात तीन महिलाओं के जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी के निर्देशन पर खैरथल थाना पुलिस ने तथ प्रथा से टीम गठित कर तुरंत प्रभाव से लाडली महल में लग रहे सीसीटीवी कैमरे फुटेज की मदद से बावरिया गैंग की तीन महिलाएं अनीता पत्नी सतीश जाति बावरिया, राखी पत्नी वीर सिंह जाति बावरिया, सुमन पत्नी राजीव जाति प्रजापत हाल बानसूर, खैरथल पुलिस ने तीनों महिलाओं से दो सोने की चेन एक चैन काटने का कटर बरामद कर गिरफ्तार किया गया खैरथल थाना अधिकारी राकेश कुमार मीणा ने बताया कि यह तीनों महिलाएं बावरिया गैंग की है जो भीड़भाड़ इलाके मंदिर आदि स्थानों पर चेन तोड़ने का काम करती है यह तीनों महिलाएं चेन तोड़ने के बाद कस्बे में दूसरी वारदात करने के फिराक में घूम रही थी पुलिस ने इन तीनों महिलाओं को कस्बे से गिरफ्तार किया है उक्त महिलाओं पर पूर्व में सोने की चेन चोरी करने का प्रकरण दर्ज है।






