लोबिया भाकरी चामुण्डा माता विशाल भजन संध्या 10 व मेला 11 फरवरी को होगा आयोजित

तखतगढ़ (बरकत खां) कोसलाव के लोबिया भाकरी के लाम्बिया माताजी का मेला 11 फरवरी को चामुंडा माता मंदिर की पहाड़ी की तलहटी में भरेगा। इससे पूर्व रात्रि 10 फरवरी की रात को एक शाम श्री चामुंडा माताजी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमें प्रसिद्ध भजन कलाकार लेहरुदास वैष्णव, राकेश मंडोरा, मनीष कुंटल द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। कूष्णा लाईव कार्यक्रम रहेगा। भजन संध्या में नृत्य कलाकार रेखा सिंह जोधपुर, नेहा चौहान उदयपुर भाग लेगी। यह जानकारी भगतसिंह युवा संगठन कोसेलाव ने दी।






