संत जेवियर स्कूल महुवा के छात्र-छात्राओं ने मिनी मैराथन रन फॉर हेल्थमैं दिखाया दमखम

Feb 10, 2025 - 07:47
 0
संत जेवियर स्कूल महुवा के छात्र-छात्राओं ने  मिनी मैराथन रन फॉर हेल्थमैं दिखाया दमखम

महुवा ,दौसा (अवधेश अवस्थी)

महुवा उपखंड मुख्यालय के हिंडौन रोड स्थित सेंट जेवियर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने खेल दिवस मनाते हुएमिनी  मैराथन दौड़ जयपुर रोड स्थित मिडवे से राजकीय टीकाराम पालीवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय के स्टेडियम तक दौड़कर अपना दम कम दिखाया । विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर जुगल किडो ने बताया कि  महुवा  उपखंड मुख्यालय के हिंडौन रोड स्थित संत जेवियर विद्यालय  द्वारा मिनी मैराथन 'रन फॉर हेल्थ' का आयोजन किया गया इसमें कक्षा पांचवी से लेकर कक्षा 9वीं तक के छात्रों ने भाग लिया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महुवा थाना अधिकारी  सी आई राजेंद्र मीणा  व महुवा प्रेस क्लब के अध्यक्ष गोपुत्र अवधेश अवस्थी ने हरी झंडी दिखाकर छात्र-छात्राओं को महुवा मिडवे से रवाना किया इसके बाद विजेता छात्र-छात्राओं को राजकीय टीकाराम पालीवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय के स्टेडियम में थाना अधिकारी राजेंद्र कुमार मीणा महुआ प्रेस क्लब अध्यक्ष गो पुत्र अवधेश अवस्थी द्वारा विजेता प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कियासाथ में विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर जुगल किंडो प्रधानाध्यापिका सिस्टर शांति तथा अन्य सभी शिक्षकगण भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा पूरे जोश और उत्साह के साथ इस दौड़ में भाग लेकर लोगों को अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। इसके पश्चात राजकीयटीकाराम पालीवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय के स्टेडियम  में छात्रों ने ड्रिल व जुंबा डांस की प्रस्तुतियां दीं। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य फादर वी. के. जोस के द्वारा सभी अतिथियों सहित छात्र-छात्राओं का अध्यापकों काधन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................