विधायक हुडला ने किया मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना का शुभारंभ

Nov 29, 2022 - 23:42
Nov 29, 2022 - 23:48
 0
विधायक हुडला ने किया मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना का शुभारंभ

महुआ ,दौसा (अवधेश कुमार अवस्थी )

महुआ  29 नवंबर विधायक ओम हुडला ने मंगलवार को मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना का शुभारंभ महुआ उपखंड मुख्यालय के राजकीय टीकाराम पालीवाल उच्च माध्यमिक विधालय महवा में किया। इस दौरान उन्होंने नन्हे-मुन्ने बच्चो के बीच बैठकर उन्हें दूध पिलाया और उन्हें ड्रेस अपने हाथो से दी।इस दौरान उन्होंने कहा की विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा एक से 5 तक के विद्यार्थियों को 15 ग्राम पाउडर मिल्क से तैयार 150 मि.ली. तैयार दूध एवं कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को 20 ग्राम पाउडर मिल्क से तैयार 200 मि.ली. तैयार दूध चीनी मिला कर पीने के लिए उपलब्ध कराया जायेगा।इस दौरान उन्होंने कहा जल्द ही सभी के लिए महवा में जिले के बाद ब्लाक स्तर पर केन्द्रीय विधालय भी खुलवाया जावेगा| |हमारे महवा में ही आज के समय प्रथम क्लास से कॉलेज तक की पढाई उपलब्ध हैं हमारे बच्चो को पढने के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा की हम बहुत जल्द ही विधालय स्तर पर भी सीसी टी वी कैमरे लगवा रहे हैं जिससे यहाँ बच्चो की शिक्षा गुणवत्तापूर्ण हो सकेगी |
 इस दौरान महुआ नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि पूर्व पंचायत समिति सदस्य विजेंद्र गुर्जर ने कहा कि सरकार की जनहितकारी योजना का लाभ आमजन तक पहुंचे यह सरकार के साथ हम सब की जिम्मेदारी है


इस दौरान ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी शिवदयाल मीणा नोडल प्रधानाचार्य लोकेश अवस्थी अखिलेश बंसल सहित स्टाफ के सदस्य और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................