चोरी गए ट्रोले को पुलिस ने 12 घंटे में हरियाणा मेवात से किया बरामद

Feb 10, 2025 - 07:45
 0
चोरी गए ट्रोले को पुलिस ने 12 घंटे में हरियाणा मेवात से किया बरामद

महुआ ,दौसा (अवधेश अवस्थी)

 महुवा महुआ थाना अधिकारी राजेंद्र कुमार मीणा व उनकी टीम द्वारा महुवा से चोरी हुए ट्रॉले को पुलिस ने मात्र 12 घंटे में विवाह तहसील झिरका फिरोजपुर जिला नूहू हरियाणा से बरामद करने में सफलता प्राप्त की है ।

थाना अधिकारी राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया किपुलिसनेश् महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर  अजयपाल लाम्बा आईपीएस  जिला पुलिस अधीक्षक दौसा  सागर राणा (I.P.S.)  अति. पुलिस अधीक्षक जिला दौसा  गुरूशरण राव आरपीएस के निर्देशानुसार व वृत्ताधिकारी वृत महवा  रमेशचन्द तिवाडी (R.P.S.) के सुपरविजन मे एवं थानाधिकारी थाना महवा  राजेन्द्र कुमार मीना पु०नि० के कुशल नेतृत्व मे थाना महवा पर गठित टीम द्वारा दिनांक 08.02.2025 को चोरी हुए 18 चक्का ट्रेलर को महज 12 घण्टे मे बरामद करने में सफलता हासिल की है।

थाना अधिकारी राजेंद्र मीणा ने बताया किदिनांक 08.02.25 को रात्रि डीओ  घनश्याम सउनि. ने जरिये मोबाईल अवगत कराया कि प्रार्थी  रोहित स्वामी द्वारा सूचना दी गई है कि मेरे ताउजी का ट्रेलर न. आरजे 29 जीए 7147 जो हिण्डोन रोड जैन मन्दिर महवाके पास खडा हुआ था जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गये उक्त इत्तला पर महुआ थाना अधिकारी राजेन्द्र कुमार पु.नि.  मय जाप्ता के घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया गया व कस्बा महवा व गाजीपुर टॉल, आमोली टॉल, सिकन्दरा टॉल, अलीपुर टॉल, इतरामपुरा टॉल, एक्सप्रेस वे टॉल पिनान पर सीसीटीवी कैमरो को खंगाला गया ट्रेलर चोरी रूट तय होने पर पिनान टॉल से शीतल ,बडोदा मैव, गोविन्दगढ व झिरका फिरोजपुर तक करीब 200 सीसीटीवी कैमरो को खंगला गया आसूचना संकलन से मेवात गैंग मे जानकारी कर मुखबिर मामूर किये गये मैवात गैंग से आसूचनाए व करीब 200 सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर टीम द्वारा ट्रेलर का लगातार पीछा करने से अज्ञात चोर ट्रेलर को रास्ते मे छोड भागे जिस पर प्रकरण का माल मशरूका 18 चक्का ट्रेलर को बीबा तहसील झिरका फिरोजपुर जिला नूंह हरियाणा से महज घटना के 12 घण्टे बाद बरामद करने में सफलता हासिल की है उक्त घटना के सम्बन्ध मे प्रार्थी द्वारा प्रकरण संख्या 82/2025 धारा 303(2) बीएनएस मे दर्ज करवाया गया प्रकरण मे अज्ञात मुल्जिमानो की तलाश जारी है । 

टीम में महुआ थाना अधिकारी राजेंद्र कुमार मीणा, सब इंस्पेक्टर घनश्याम, हेड कांस्टेबल रविंद्र कुमार, कांस्टेबल गौरी शंकर राजेश कुमार, महेश कुमार , पप्पू कुमार, ड्राइवर उमेदी लाल मौजूद रहे। 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................