ठीकरिया धाम आश्रम पर शीतल दास जी की धूनी पर संत का हुआ सम्मान
शीतलदास कि धूणी पर हुआ धर्म सभा का आयोजन- मदनलाल भावरिया

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) चला के पास ठीकरिया धाम आश्रम पर शीतल दास जी की धूनी पर सोमवार को झडाया बजरंग धाम आश्रम के संत सीताराम दास जी महाराज के प्रयागराज से शीतल दास जी की धूनी पर पहुंचने पर श्रद्धालुओं द्वारा उनका जोरदार सम्मान किया गया l राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मदनलाल भावरिया के नेतृत्व में डॉ रामावतार गजराज, सांवरमल घायल ,रामस्वरूप काजला, पवन मील ,डॉक्टर हीरालाल कुमावत, मोहनलाल सैनी, एडवोकेट दिनेश कुमावत द्वारा सीताराम दास जी महाराज को शाल ओढाकर उनका जोरदार सम्मान किया गया l समाजसेवी मदनलाल भावरिया के अनुसार शीतल दास जी की धूनी पर धर्म सभा का आयोजन भी किया गया एवं प्रसाद वितरित किया गया l भावरिया के अनुसार ठीकरिया धाम आश्रम से आज गाजे बाजे के साथ सीताराम दास जी महाराज झडाया बजरंग धाम आश्रम पहुंचेंगे एवं रास्ते में उनका जगह-जगह पुष्प वर्षा द्वारा स्वागत किया जाएगा l






