मोतीवाड़ा में भैरूजी व देवनारायण भगवान के मेले में दर्शनों को उमड़ी श्रद्धालु की भीड़, पद दंगल व भंडारे का हुआ आयोजन

सकट क्षेत्र के मोती वाड़ा गांव में स्थित डुंगरी वाले भैरूजी एवं देवनारायण भगवान का एक दिवसीय वार्षिक मेला माघ शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को आयोजित हुआ। मेले मे आस पास के गाँवो के अलावा दूर दराज क्षेत्रों से भी श्रद्धालू भैरू जी एवं देवनारायण भगवान के मेले में दर्शनों के लिए पहुँचे। मेले के अवसर पर श्रद्धालुओं ने भैरू जी व देवनारायण भगवान के मंदिर मे पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया और परिक्रमा लगाकर मत्था टेक मन्नत मांगी। ग्रामीण भरत गुर्जर ने बताया की मेले को लेकर चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का समापन हुआ इस मौके पर मंदिर में हवन पूजन का कार्यक्रम किया गया। भजनों पर झूमे श्रद्धालु: मेले के मौके पर भैरू जी महाराज मंदिर पर मंगलवार रात्रि को भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित हुआ भजन संध्या कार्यक्रम में कलाकारों ने रात भर भैरू जी व देवनारायण भगवान के भजनों की प्रस्तुतियां दी।
भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। पद दंगल में धार्मिक व पौराणिक कथाओं की रही गुंज: भैरू जी व देवनारायण भगवान के मेले में बुधवार को पद दंगल का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ पद दंगल में लाली मीणा करौली व अशोक सैनी अट्टाबिजौरी एण्ड पार्टी के कलाकारों ने धार्मिक व पौराणिक कथाओं की प्रस्तुति पेश की वही यहां आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर भंडारे की प्रसादी ग्रहण की। वहीं मेले में लगी दुकानों पर खरीददारी करने के लिए महिलाओं व बच्चों की भीड़ लगी रही। मंच संचालन धर्मसिंह गुर्जर ने किया। इस मौके पर संत रामरतन दास महाराज मुख्य यजमान रामहेत सैनी, जिला परिषद सदस्य राजेंद्र तिवाड़ी, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि प्रहलाद नारायण शर्मा, समाज सेवी हरिओम पांडू, सरपंच सुनीता मीना, वार्ड पंच ब्रह्म नन्द गुर्जर, भागीरथ गुर्जर, रामनरेश , बद्री प्रसाद गुर्जर, लीलाराम, विक्रम सिंह मीणा, फूलचंद सैनी, गोकुल राम सैनी, सीता राम कुमावत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट






