इण्डिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसायटी द्वारा मोहम्मद रफी को उन्हीं के गाए गीतों से किया याद: रैना शर्मा की आकस्मिक मौत पर श्रद्धांजलि दी गई

Aug 7, 2023 - 19:50
 0
इण्डिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसायटी द्वारा मोहम्मद रफी को उन्हीं के गाए गीतों से किया याद: रैना शर्मा की आकस्मिक मौत पर श्रद्धांजलि दी गई

खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) इण्डिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसायटी द्वारा मोहम्मद रफी को उन्हीं के गाए गीतों से याद किया । उनके बहुचर्चित गीतों में, थोड़ा रुक जाएगी तो, तुझको पुकारे मेरा प्यार, मुझे इश्क है तुझी से, खोया खोया चांद, दीवाना हुआ बादल, आने से उसके आई बहार, जन्म जन्म का साथ, लाखों है निगाह में, बहारों फूल बरसाओ, ये दुनिया ये महफिल, आदि गीत गाए गए। सभी प्रस्तुतियां एक से बढ़कर एक रही।  डॉ लाल थदानी जी ने 'नफरत की दुनिया को छोड' गीत से मंच अदाकारा रैना शर्मा की आकस्मिक मौत पर श्रद्धांजलि देकर माहौल को गमगीन बना दिया । 
डॉ सतीश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न कार्यक्रम में डाॅ दीपा थदानी, डॉ लाल थदानी, डॉ सतीश शर्मा, कुंजबिहारी लाल, लक्ष्मण चेनानी,लता लख्यानी,रश्मि मिश्रा, गोपेन्द्र पाल सिंह, ऊषा मित्तल, लक्ष्मण हरजानी, वंदना मिश्रा, नीरज मिश्रा, मंजू चैनानी, अब्दुल हनीफ,  कमर जहां, शकील खान, मीना खिलयानी, कमल शर्मा,  श्याम पारिक, गणेश चौधरी, रानी चौधरी, धर्मेन्द्र श्री वास्तव, राजेश टेकचंदानी, हेमचंद्र गहलोत, दीपक भार्गव, शरद शर्मा, नरेश रतनानी, प्रदीप वधावा, रविन्द्र माथुर, आजाद अपूर्वा, विरेंद्र पाठक, मंजू टेकचंदानी, अशोक दरयानी, अर्चना पारीक, अनूप गौड़, जेकलीन, डॉ अभिषेक माथुर ने अपनी उपस्थिति और गायकी से  कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर डाॅ लाल थदानी जी का उनकी सुखद और गौरवपूर्ण सेवानिवृत्ति पर पारम्परिक तरीके से पुष्प वर्षा तिलक पूजन के साथ जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अब्दुल हनीफ व लता लख्यानी ने किया। कार्यक्रम की व्यवस्था संचालन और स्वागत के लिए डॉ दीपा थदानी ने सभी आगंतुकों का आभार व धन्यवाद  ज्ञापित किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................