सकट में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया होली के डांडे का रोपण

सकट कस्बे के बस स्टैंड पर बुधवार को माघ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को ग्रामीणों ने शुभ मुहूर्त में होली के डांडे का रोपण किया। होली के डांडे के सेवक बोदन लाल राजबलाई ने बताया कि होली का डांडा रोपने से पूर्व सकट के पं मुरारी लाल एवं महेश जैमन के द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ग्रामीणों से होली के डांडे का पूजन करवाया गया। वही बुधवार को ही कस्बे के होली वाला बास में भी शुभ मुहूर्त में होली के डांडे का ग्रामीणों ने रोपण किया। जैमन ने बताया कि होली के डांडे का दहन आज से ठीक एक महीने बाद 13 मार्च को शुभ मुहूर्त में किया जाएगा। वहि होली दहन के दूसरे दिन 14 मार्च को रंग वाली होली खेली जाएगी। होली का डांडा रोपने के मौके पर सरपंच प्रतिनिधि फूलचंद सैनी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष कमल जैन, घासी राम पंच, रामनिवास मीना, सुवा लाल लाटा, गोपाल प्रसाद लाटा, किशन लाल पांचाल, ग्यारसी राम मीणा, जुगल किशोर सैनी, निरज सैनी, सुरेंद्र सैनी, राधा किशन मेघवाल, राजकुमार मीना सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट






