कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - महू को नई पंचायत बनाने की मांग:ग्रामीणों ने पाराशरी से जोड़ने का जताया विरोध

करौली के महू गांव के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर अपनी मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने महू गांव को पाराशरी ग्राम पंचायत में जोड़ने का विरोध करते हुए महू को एक स्वतंत्र ग्राम पंचायत बनाने की मांग की।
महू गांव के निवासी प्रकाश चंद जाटव, दर्शन और जगमोहन माली ने बताया कि पाराशरी नवीन ग्राम पंचायत से महू को जोड़ने की योजना का स्थानीय लोगों में भारी विरोध है। उन्होंने बताया कि पाराशरी गांव तक जाने का रास्ता न केवल लंबा है, बल्कि कई समस्याओं से भरा हुआ है। महू गांव की जनसंख्या पाराशरी से अधिक है और यहां बुनियादी सुविधाएं भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। इसके विपरीत, पाराशरी में जनसंख्या कम है और वहां आवश्यक सुविधाओं का अभाव है। ग्रामीणों का तर्क है कि ऐसी स्थिति में महू को एक स्वतंत्र ग्राम पंचायत बनाया जाना अधिक उचित होगा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस संबंध में पूर्व में दिए गए ज्ञापनों की अनदेखी की गई है। बड़ी संख्या में एकत्र हुए ग्रामीणों ने एक बार फिर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग को जल्द से जल्द पूरा करने की गुहार लगाई है।






