पंडेर पुलिस ने बकरी चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, चोरी की गाड़ी सहित तीन गिरफ्तार

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) पंडेर थाना क्षेत्र में पुलिस ने संपत्ति संबंधी अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने बावड़ी गांव से चोरी हुई 11 बकरियों के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पंडेर थानाधिकारी कमलेश मीणा ने बताया कि तीन दिन पहले बावड़ी गांव निवासी किशना गाड़री ने 11 बकरियां चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और मुखबिरों को सक्रिय किया गया।
जांच के दौरान पुलिस को एक संदिग्ध ईको कार का पता चला, जिससे चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर संदिग्ध वाहन को रोका और उसमें सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही चोरी में प्रयुक्त ईको कार को जब्त कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह ने पहले भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया है या नहीं। थानाधिकारी मीणा ने आमजन से अपील की है कि यदि उनके क्षेत्र में कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि अपराधों पर समय रहते अंकुश लगाया जा सके।






