फ़िल्म अभिनेता क्षितिज कुमार व यूनिट के कलाकारों का किया सम्मान

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) निकटवर्ती गुढ़ागौड़जी कस्बे में देशभक्ति पर आधारित बन रही फिल्म जीरो पॉइंट के निर्देशक क्षितिज कुमार व निर्माता ममता जैन,अभिनेत्री इशिका जैन व यूनिट के अन्य कलाकारों का फिल्म की शूटिंग के बाद रवाना होने से पूर्व सम्मान किया गया।भोड़की गांव के जमवाय माता के मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में लेखक व साहित्यकार राजकुमार सैनी ने यूनिट के सदस्यों को माल्यार्पण कर तथा स्वरचित "आपणो झुंझुनू" नामक पुस्तक भेंट कर सम्मान किया।गौरतलब है कि परसदेवी प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई जा रही फिल्म जीरो पॉइंट टीम कलाकार पिछले एक सप्ताह से जमवाय माता के मंदिर में शूटिंग के लिए ठहरे हुए हैं। कलाकारों ने पांच दिन तक गुढागौडजी व बड़ागांव में कई स्थानों पर फिल्म की शूटिंग की जिसमें आसपास के गांवों के पूर्व सैनिकों ने भाग लिया।अभिनेता क्षितिज कुमार ने फिल्म यूनिट को विभिन्न प्रकार की व्यवस्था देने के लिए जिले भर के लोगों का धन्यवाद व्यापित किया।व्यवस्थापक शुभकरण गढ़वाल ने टीम का आभार जताया।






