सीबीईओ की अध्यक्षता में देवती विधालय में आयोजित हुई ब्लॉक स्तरीय बैठक

सकट (अलवर) क्षेत्र के देवती गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को विभागीय योजनाओं की शत प्रतिशत प्रगति एवं निस्तारण हेतु राजगढ़ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लीलावती मीणा की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान सीबीईओ ने सभी पीईईओ/प्रधानाचार्य को ब्लॉक रैंकिंग,अपार आईडी,आधार व जन आधार सत्यापन सहित विभिन्न विभागीय कार्यों को समय पर संपूर्ण करने के दिशा निर्देश दिए।
इसी दौरान सीबीईओ लीलावती मीना एवं एसीबीओ कमल कुमार मीणा के साथ ही शिक्षक संगठनों के पदाधिकारीयो के द्वारा नव पदोन्नत जिला शिक्षा अधिकारी मुरारी लाल का माला व साफ़ा पहनाकर कर सम्मान किया। मंच संचालन रामनिवास झालाटाला ने किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य प्यारेलाल जाटव, गिर्राज बैरवा, नरेंद्र कुमार शर्मा, महेश भारद्वाज, सुभाष चंद्र, सुशील नागर, मोती लाल, जयकिशन मीना, कमलेश गुप्ता, जगमोहन शर्मा, विवेक शर्मा, सुरेश, मुकेश, राधेश्याम, कैलाश मीणा, सुनीता मीणा, बबीता मीणा, ललिता बैरवा, सूर्यकांत शर्मा, ब्रजमोहन मीना तोता राम, कल्याण सहाय,सुखराम, योगेश,विकास जोशी,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट






