राजपुर बड़ा में तीन दिवसीय फॉर्मर रजिस्ट्री शिविर का हुआ समापन, शिविर में 540 किसानों ने कराया पंजीयन

सकट. (अलवर) एग्रीस्टैक योजना के तहत किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के लिए ग्राम पंचायत राजपुर बड़ा के अटल सेवा केन्द्र भवन में आयोजित तीन दिवसीय फार्मर रजिस्ट्री शिविर का समापन शनिवार को हुआ। शिविर के अन्तिम दिन भी फार्मर रजिस्ट्री तैयार करवाने के लिए किसानों की भीड़ लगी रही। शिविर प्रभारी राम मुकेश मीना ने बताया कि तीन दिवसीय फार्मर रजिस्ट्री शिविर के दौरान 540 किसान केवाईसी, 540 किसान भूमि सत्यापन, 540 पीएम सम्मान निधि लाभार्थीयो वेरीफिकेशन 5 आवेदन पीएम सूर्य घर योजना 55 पेंशन पोर्टल पर वेरिफिकेशन 19 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण 15 मंगला पशु बीमा 3 किसान क्रैडिट कार्ड 70 नरेगा आवेदन 4 पीएम आवास योजना व 5 जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए। शिविर के मौके पर हल्का पटवारी मनीष कुमार मीणा,भारत बैरवा, ग्राम विकास अधिकारी नरेंद्र कुमार शर्मा, छात्रावासअधीक्षक मुकेश कुमार शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि रामोतार शर्मा, हेमंत भारद्वाज सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट






