खानपुर मे नालों की सफाई के बाद कचरा उठाना भूल गए सफाईकर्मी, आमजन परेशान
झालावाड़, राजस्थान
खानपुर:- कस्बे के कई वार्ड में बहुत दिनों से साफ-सफाई नहीं होने के कारण नाले व नालियाँ कचरे से बंद हो गए हैं पानी व कचरा जमा होने के कारण बदबू पैदा होने लगी है एक तरफ मौसमी बीमारियों का डर और दूसरी तरफ भयंकर बदबू से मोहल्ले वाले परेशान हैं
मोहल्ले वासियों ने बताया कि अटरू मार्ग स्थित बिजली घर के समीप पिछले कई माह से सफाई नहीं होने के कारण नालों से बदबू आने लगी है मोहल्ले वासियों ने मांग की है की कि ग्राम पंचायत प्रशासन जल्द से जल्द सफाई कराकर समस्या से निजात दिलाए , वहीं कस्बे में दूसरी तरफ झालावार मार्ग पर भारतीय स्टेट बैंक वाली गली के पास है सफाई कर्मियों द्वारा सफाई तो की गई लेकिन सफाई के बाद गंदगी उठाना भूल गए जिसके चलते राहगीर एवं मोहल्ले वासियों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है
मोहल्ले वालों का कहना है कि ग्राम पंचायत द्वारा बरती जा रही लापरवाही के चलते मोहल्ले वासियों का जीना दुश्वर हो गया है वही मौसमी बीमारियां बढ़ने का अंदेशा जताया जा रहा है लोगों ने मांग की है कि ग्राम पंचायत नालो की बाहर पड़ी गंदगी को उठाकर नियमित नालों की सफाई कराए ताकि कस्बे को गंदगी एवं बदबू से निजात मिल सके
- राहुल टेलर की रिपोर्ट