साइबर ठगी का नेटवर्क पकड़ा: एक आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग दस्तयाब, दो मोबाइल जब्त; फर्जी मैसेज भेजकर करते थे ठगी
गोविन्दगढ़ पुलिस ने की नसवारी में कार्यवाही

अलवर के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने साइबर ठगी के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गांव नसवारी से एक आरोपी और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी बनेसिंह के अनुसार, स्थानीय लोगों से साइबर ठगी की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने नसवारी निवासी 35 वर्षीय अरशद खान और एक बाल अपचारी को हिरासत में लिया है। दोनों के पास से दो एंड्रॉइड मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी लोगों को फोन कर खुद को उनका परिचित बताते थे। फिर अपनी कोई समस्या बताकर दूसरे खाते में पैसे डालने के लिए कहते थे। इस तरह वे फर्जी मैसेज भेजकर ऑनलाइन ठगी करते थे। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।






