सियाना मे घर के बाहर बैठी महिला को सांड ने मारा सींग: सिरोही ट्रॉमा सेंटर में इलाज जारी

सिरोही,राजस्थान
जालौर के सियाना में अपने घर बाहर बैठी बुजुर्ग महिला रुक्मिणी देवी (65) को एक सांड ने सिंग मारकर घायल कर दिया। महिला को इलाज के लिए सिरोही के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। जानाकरी में सामने आया है कि घर के बाहर बैठी रुक्मिणी देवी के पास एक सांड अचानक पहुंचा और उन्हें सींग मारकर हवा में उछाल दिया। महिला के दोनों पैरों के बीच सींग लगने से गहरा घाव हो गया। परिजन तुरंत उन्हें सियाना के सरकारी अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने रुक्मिणी देवी को बेहतर इलाज के लिए सिरोही ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। वर्तमान में ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ उनका इलाज कर रहे हैं। प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। परिजनों के अनुसार, रुक्मिणी देवी घर के अंदर जाने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन इससे पहले ही दौड़ते हुए आए सांड ने उन पर हमला कर दिया।






