पहाड़ी लूटकांड का खुलासा: गिरफ्तार बदमाशों का बाजार में जुलूस निकाला, रीक्रिएट कराया क्राइम सीन
व्यापारी के नौकर ही निकले मास्टरमाइंड -मुख्य बाजार में पुलिस ने दोनों बदमाशों घुमाकर निकाला जुलूस, लूट के दो आरोपी रिमांड पर, नौकर सहित तीन फरार; 3.13 लाख नकदी व बाइक बरामद शेष रकम की बरामद की बाकी

पहाड़ी (डीग) पहाड़ी कस्बे में दिनदहाड़े हुए लूटकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। बोडोली डहर निवासी दो बदमाशो को रिमांड पर ले रखा है पुलिस ने मुख्य बाजार में उनका जुलूस निकाला और घटनास्थल पर ले जाकर वारदात का क्राइम सीन रीक्रिएट कराया। इस कार्रवाई के जरिए पुलिस ने यह संदेश दिया कि अपराधी कानून से ऊपर नहीं हो सकते।
जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि लूट की साजिश व्यापारी के मुनीम और चालक ने ही रची थी। आरोपियों से लूटी गई 3 लाख 13 हजार रुपये गिरफ्तार राकेश गुर्जर व देवी सिंह गुर्जर से बरामद कर लिए हैं वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली गई है, जबकि व्यापारी के मुनीम और चालक सहित तीन अन्य आरोपी अब भी फरार हैं।
सीसीटीवी फुटेज से टूटा शक, नौकर ही निकले साजिशकर्ता
घटना के तुरंत बाद जिला पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा के निर्देश पर एएसपी कामां महेश मीणा और डीएसपी पहाड़ी महेश मीणा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। जांच के दौरान पुलिस को मुनीम हेमेन्द्र की हरकतों पर शक हुआ, जब उसने बैग छीने जाने के बाद बनावटी शोर मचाया। जिसे घटनास्थल पर पुलिस पूछताछ में राकेश बदमाश ने बताया
साजिश में शामिल थे पांच लोग, लूट की थी सुनियोजित योजना
व्यापारी राहुल गुप्ता के पिता थोक परचून व्यापारी हैं। उनके कर्मचारी मुनीम हेमेन्द्र लोधा और चालक विष्णु गुर्जर को व्यवसायिक लेन-देन की पूरी जानकारी थी। दोनों ने राकेश गुर्जर, देवीसिंह गुर्जर और रवि गुर्जर के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई।
हरियाणा सीमा से पकड़े गए मुख्य आरोपी
डीएसटी टीम प्रभारी हेड कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह व प्रेमचंद की सूचना पर एएसआई जीतराम, कांस्टेबल शीतल व मुकेश ने हरियाणा-राजस्थान सीमा से राकेश और देवीसिंह को गिरफ्तार किया। गहन पूछताछ में उन्होंने वारदात कबूलते हुए साथी आरोपियों के नाम भी उजागर किए।
बरामदगी और आगे की कार्रवाई
आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बाइक और 3.13 लाख रुपये नकद बरामद कर लिए गए हैं। तीन आरोपी रवि गुर्जर, हेमेन्द्र लोधा और विष्णु गुर्जर की तलाश जारी है। जिसे व्यापारी की शेष रकम बरामद होना शेष है
पुलिस का स्पष्ट संदेश: अपराधियों को मिलेगी सख्त सजा, कानून से बड़ा कोई नहीं।






