बाइक राइडर कार में घुसा, हॉस्पिटल में मौत: महाराष्ट्र से जैसलमेर 3 दोस्तों के साथ जा रहे थे घूमने

बाड़मेर ,राजस्थान
तीन बाइक राइडर दोस्त नेशनल हाइवे 68 पर जैसलमेर घूमने जा रहे थे। बीच रास्ते में आगे चल रही कार के अचानक ब्रेक लगाने से अंदर घुस गई। इससे गंभीर रूप से घायल हो गया। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना बाड़मेर जिले के सदर थाना इलाके सनावड़ा मैलाणियों की ढाणी बस स्टैंड शनिवार शाम की है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाई गई। आज परिजनों के आने के बाद रिपोर्ट दी गई। शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस के अनुसार महाराष्ट्र के सतारा निवासी वैभव बालकृष्ण अपने दोस्तों के साथ बाइक पर जैसलमेर घूमने के लिए जा रहे थे। शनिवार शाम को नेशनल हाइवे 68 पर तीनों बाइक राइडर आगे-पीछे चल रहे थे। वैभव आगे चल रहा था। इस दौरान सनावड़ा के मैलाणियों की ढाणी गांव बस स्टैंड के पास आगे चल रही कार के अचानक ब्रेक लगाने से अंदर घुस गया। नीचे गिर गया। गंभीर चोटें लगने से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने बाइक राइडर को संभाला, तब तक उसके दोस्त भी आ गए और हाथीतला टोल प्लाजा की एम्बुलेंस से उसे बाड़मेर हॉस्पिटल लेकर आए। वहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर जिला हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया गया। सदर थानाधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया- नेशनल हाइवे 68 पर कार चल रही थी, बाइक राइडर पीछे चल रहा था, कार ने बकरियां आने से अचानक ब्रेक लगाए। इससे बाइक राइडर कार के अंदर घुस गया। इससे सड़क पर गिर गया। टोल की एम्बुलेंस में डालकर हॉस्पिटल लेकर आए। लेकिन अदरूनी चोट होने की वजह से जैसा डॉक्टर बता रहे है। उनकी डेथ हो गई। परिजन आज दोपहर पहुंचे बाड़मेर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी गई। परिजन रविवार दोपहर को बाड़मेर पहुंचे। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को रिपोर्ट दी गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।






