खण्डेलवाल प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता 17 से होगी आयोजित: केपीएल सीजन 10 में दश टीमें भाग लेगी, विजेताओ को मिलेंगी आकर्षक ईनाम राशि

सिरोही (रमेश सुथार) खण्डेलवाल (वैश्य) नवपरगना समाज की युवा खेल प्रतिभाओं को उचित प्लेटफार्म के साथ प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला पांच दिवसीय खण्डेलवाल प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट सिरोही के अरविंद पवेलियन खेल मैदान पर आगामी 17 मई से शुरू होगा। इसमें समाज कई प्रवासी खिलाड़ियों का खेल कौशल देखने को मिलेगा, वहीं प्रतियोगिता में विजेताओं के लिए आकर्षक ईनाम राशि व पुरस्कार होंगे।
केपीएल खण्डेलवाल प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन कमेटी के लोकेश खण्डेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष समाज के वार्षिक मेला उत्सव पर सामाजिक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है इस मौके पर बड़ी संख्या में समाज के लोग सम्मिलित होते हैं इस बार भी सिरोही मुख्यालय के अरविंद पवेलियन खेल मैदान पर पूर्व की भांति दसवां विराट आयोजन होने जा रहा है। आयोजन कमेटी की ओर से पहली बार संध्याकालीन मैचों के साथ रात्रि दश बजे तक मैच कराए जाने की तैयारी की जा रही है।
खण्डेलवाल समाज कि इस प्रतियोगिता में चेन्नई, बेंगलुरु, पुणे, मुंबई, सूरत, अहमदाबाद तथा मारवाड़ क्षेत्र के खिलाड़ी अपना प्रदर्शन करेंगे। इसमें कुल 18 मैच खेले जाएंगे। खेल मैदान पर पिच निर्माण सहित आयोजन को लेकर जोरशोर से तैयारी चल रही है। संपूर्ण आयोजन समाज के भामाशाहों के सहयोग से किया जा रहा है जिसमें कुल 10 टीम भाग ले रही है और प्रतियोगिता का शुभारंभ 17 मई को प्रातः 7 बजे होगा।
प्रतियोगिता की खिताबी भिड़ंत के बाद फाइनल विजेता को कमेटी की ओर से पचपन हजार रुपए और ट्राफी तथा उपविजेता को इकतालीस हजार व ट्रॉफी, इसी प्रकार मैन ऑफ द सीरीज विजेता को इक्कीस हजार व ट्राफी सहित श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कार दिए जाएंगे।
उल्लेखनीय की पांच दिवसीय केपीएल टूर्नामेंट को लेकर खेल प्रेमियों में हर बार काफी उत्साह देखा जाता है। इसी अनुरूप खंडेलवाल समाज के क्रिकेट महाकुंभ की तैयारी भी युद्ध स्तर पर चल रही है जिसमें टेनिस बॉल के लिए शानदार पिच पर रोलिंग, मिट्टी की प्रेसिंग व पानी के छिड़काव के साथ और आउट फील्ड को तैयार किया जा रहा है। सभी मैच का यूट्यूब पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। सभी केपीएल कमेटी के सदस्य तैयारीयो को अंतिम रूप देने में लगे हैं।
यह टीमें शिरकत करेंगी : केपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में खंडेलवाल समाज की निम्न टीमें भाग ले रही है उनमें सनराइज हैदराबाद, राजस्थान सुपरजेंट्स, कर्नाटक रॉयल चैलेंजर, मारवाड़ टाइटंस, स्पार्टन, चेन्नई सुपर किंग, साउथर्न स्टार, आमची मुम्बई, पुणे वारियर्स, मुंबई इलेवन ए इस प्रकार कुल 10 टीम भाग लेगी। ड्रॉ के द्वारा पर्ची निकालकर सभी टीमों का मैच शेड्यूल तैयार किया गया है।






