दक्षिण मुखी बालाजी संत आश्रम रामपुरा में फागोत्सव को लेकर तैयारियां जोर-शोर से:भगवान की फूलों व गुलाल से सजाई जाएगी झांकी

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
सीकर रोड पर रामपुरा व गोल्याणा के बीच स्थित 24 कोसीय परिक्रमा मार्ग पर श्री दक्षिण मुखी बालाजी संत आश्रम पर आगामी 2 मार्च को श्री वीर बालाजी फागोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा l लोहार्गल वेंकटेश पीठाधीश्वर व राम पूरा वीर हनुमान दक्षिण मुखी बालाजी के स्वामी अश्विनी आचार्य महाराज ने हमारे उदयपुरवाटी संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि 2 मार्च को श्री वीर बालाजी फागोत्सव के दौरान चंग धमाल के साथ-साथ सुप्रसिद्ध भजन गायककारो द्वारा भजनों की रसगंगा भी प्रवाहित की जाएगी l कार्यक्रम के आयोजक वेंकटेश बालाजी पीठ लोहार्गल धाम व दक्षिण मुखी बालाजी रामपुर के स्वामी अश्विनी आचार्य जी महाराज से मिली जानकारी के अनुसार फाग उत्सव के दौरान बालाजी मंदिर परिसर में दिन भर फूलों की होली व अखंड ज्योत का भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा l रामपुर श्री वीर बालाजी हनुमान मंदिर में फागोत्सव की तैयारी को लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है l






