रीट परीक्षा केंद्रों पर किए पुख्ता इंतजाम

Feb 26, 2025 - 20:11
 0
रीट परीक्षा केंद्रों पर किए पुख्ता इंतजाम


अलवर ,राजस्थान 
अलवर अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर एवं परीक्षा नोडल अधिकारी बीना महावर ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट का आयोजन 27 एवं 28 फरवरी को जिले में 74 परीक्षा केंद्रों पर होगा । इस संबंध में आज उन्होंने अलवर शहर के कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया उन्होंने बताया कि रीट परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है तथा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के दिशा-निर्देशों एवं गाइडलाइन की शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित कराकर परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 27 फरवरी को प्रथम पारी में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक लेवल प्रथम व द्वितीय पारी में दोपहर 3 बजे से सांय 5ः30 बजे तक लेवल द्वितीय एवं 28 फरवरी को तृतीय पारी में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक लेवल द्वितीय में सम्पन्न होगी उन्होंने बताया कि परीक्षा को निर्विघ्न और पारदर्शिता से संचालन के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है हर परीक्षा केंद्र पर 6 पुलिस कर्मियों का जप्ता रहेगा और तीन स्तरीय की फ्लाइंग स्क्वायड बनाई गई है तीन परीक्षा केदो पर एक शिक्षक विभाग का प्रिंसिपल रैंक अधिकारी रहेंगे। 5 परीक्षा केंद्रों पर जोनल फ्लाइंग बनाई गई है जिसमें तहसीलदार  थाना प्रभारी रैंक के अधिकारी रहेंगे और दस परीक्षा केंद्रों पर राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी फ्लाइंग स्क्वायड में रहेंगे ।उन्होंने बताया कि बिना प्रवेश पत्र और आई डी के प्रवेश नहीं दिया जाएगा और बायोमेट्रिक से ही पहचान की जाएगी इसके अलावा जहां भी पेपर कलेक्शन केंद्र हैं जहां पेपर खुलेंगे वहां सीसीटीवी की व्यवस्था की गई है इस परीक्षा में अलवर राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश हरियाणा और दिल्ली से भी परीक्षार्थी आ रहे हैं। रोडवेज बसों की समुचित व्यवस्था की गई है रोडवेज स्टैंड और बस स्टैंड पर हेल्प डेक्स की मुहैया रहेगी परीक्षा के लिए अलवर जिला मुख्यालय एवं उपखण्ड मालाखेडा व रामगढ में 74 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें सभी परीक्षा केंद्रों पर एक-एक राजकीय केंद्राधीक्षक व राजकीय अतिरिकत केंद्राधीक्षक, 25 राजकीय परीक्षा केंद्र एवं 49 निजी परीक्षा केंद्र है। इन परीक्षा केंद्रों पर 22 हजार 59 परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक 10 केंद्रों पर एक एरिया सतर्कता दल, प्रत्येक 5 परीक्षा केंद्र पर एक जोनल सतर्कता दल, 74 पेपर कॉर्डिनेटर दल, 25 ओएमआर कम फ्लाइंग दल, 15 जोनल फ्लाइंग दल, 8 एरिया फ्लाइंग दल एवं 74 फील्ड सुपरवाइजर दल नियुक्त किए गए हैं।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................