रामगढ़ पुलिस की कार्यवाही, गोतस्करी के मामले का टॉप 10 वांछित अपराधी गिरफ्तार: 2017 से कोर्ट की पेशियां से चल रहा था फरार
रामगढ़ (अलवर / अमित भारद्वाज) अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के निर्देशानुसार अलवर जिले में वांछित अपराधी के खिलाफ धर पकड़ अभियान चला रखा है । इसी अभियान के तहत कांस्टेबल मनमोहन सिंह व महबूब खान ने मिलकपुर गांव में दबिश देकर गो तस्करी के मामले में टॉप 10 आरोपी को गिरफ्तार किया है । बंशीलाल बैरवा एएसआई ने बताया कि गोतस्करी के मामले में टॉप 10 आरोपी जाकर पुत्र चावला (50) जाति मेव निवासी मिलकपुर करीबन 2017 से कोर्ट की पेशियां से फरार चल रहा था । इसलिए कोर्ट ने न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आरोपी को टॉप 10 अपराधी घोषित कर रखा था । आरोपी की पुलिस काफी दिन से तलाश कर रही थी लेकिन आरोपी फरार था । खास मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपने गांव मिलकपुर में आया हुआ है । इसलिए पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया । कांस्टेबल मनमोहन सिंह चौधरी व महबूब खान ने आरोपी को घेराबंदी कर मिलकपुर गांव में दबिश देकर गिरफ्तार किया । सोमवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया