तालुका विधिक सेवा समिति थानागाजी में राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन

राजगढ़ (अनिल गुप्ता) राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर के निर्देशानुसार आज दिनांक 10.05.2025 को तालुका विधिक सेवा समिति थानागाजी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, इस दौरान अध्यक्ष नरेंद्र मीना (सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट), तहसीलदार थानागाजी मोहित पंचोली, पैनल अधिवक्ता ख्यालीराम, रीडर राम अवतार सैनी, तालुका सचिव अमन वर्मा, रविंद्र मौर्य, मनोज शर्मा, केशव खोज एवं अन्य न्यायिक कर्मचारीगण उपस्थित रहे| राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री लिटिगेशन एवम् विभिन्न न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का राजीनामा के माध्यम से निस्तारण हुआ एवम् . 116500.कुल रुपए का अवार्ड पारित किया गया तथा न्यायालयों में 59 लंबित प्रकरणों का राजीनामा के माध्यम से निस्तारण किया गया ।






