इन्सपायर अवार्ड मानक के तहत बाल भारती स्कूल के 3 बाल वैज्ञानिको का हुआ चयन

नौगावा (अलवर) स्कूली विद्यार्थियों के सृजनात्मक नवाचारी सोच को विकसित करने के उद्देश्य में केन्द्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना में मुबारिकपुर ग्राम पंचायत स्थित बालभारती स्कूल के 3 बाल वैज्ञानिकों का चयन हुआ। संस्थाप्रधान डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि बाल भारती स्कूल मुबारिकपुर के तीन विधार्थियो मानवी (कक्षा 6) सिमरन (कक्षा 6) व जसप्रीत (कक्षा8) का इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन किया गया। शाला प्रबंधन के द्वारा चयनित विद्यार्थियों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया।
प्रत्येक बाल वैज्ञानिक को 10 हजार रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।
इंस्पायर मानक योजना भारत सरकार की ओर से पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की प्रेरणा से प्रारंभ की गई है। यह योजना विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की फ्लैगशिप योजना है जो देशभर के स्कूली विद्यार्थियों के श्रेष्ठ मौलिक सृजनात्मक विचारों को संबल प्रदान करती है।






