पचास प्रतिशत मतदान केन्द्रों पर होगी लाइव वेबकास्टिंग

Apr 5, 2024 - 19:19
Apr 5, 2024 - 22:28
 0
पचास प्रतिशत मतदान केन्द्रों पर होगी लाइव वेबकास्टिंग

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किये नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

भरतपुर, 05 अप्रैल। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव में 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों पर लाईव बेबकास्टिंग की जानी है। भरतपुर एवं डीग जिले के अंतर्गत सात विधानसभाओं में कुल 896 मतदान केन्द्रों की लाईव वेबकास्टिंग करवायी जायेगी।

 जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र कामां में 172, नगर में 142, डीग-कुम्हेर में 153, भरतपुर में 93, नदबई में 129, वैर में 110, बयाना में 97 मतदान केन्द्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की जायेगी। उन्होंने बताया कि लाइव वेबकास्टिंग के लिए मैसर्स इनोवेटिव्यू इंडिया प्रा. लि. फर्म को कार्यादेश दिया जा चुका है। फर्म द्वारा चिन्हित सभी मतदान केन्द्रों पर कैमरे लगाये जायेंगे।

 उन्होंने बताया कि लाइव वेबकास्टिंग द्वारा सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया के दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान एवं भारत निर्वाचन आयोग दिल्ली के स्तर पर निगरानी की जायेगी। उन्होंने बताया कि इससे किसी भी गडबडी की संभावना होने पर तत्काल कार्यवाही की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से भयमुक्त एवं निष्पक्ष मतदान में सहायता मिलेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस कार्य के लिये सहायक कलक्टर भरतपुर ओमप्रकाश मीना (मो.9425601282) को नोडल अधिकारी वेबकास्टिंग एवं ए.सी.पी. पुष्पेन्द्र सिंह (मो. 9783506635) को सहायक नोडल अधिकारी वेबकास्टिंग नियुक्त किया गया है।

---00--

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow