विशेष योग्यजन के लिए इलैक्ट्रिक पावर व्हीलचेयर क्रय के लिए सहायता योजना, 20 अप्रैल तक करें आवेदन

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) राज्य सरकार द्वारा विशेष योग्यजन को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से इलैक्ट्रिक पावर व्हीलचेयर क्रय हेतु सहायता योजना चलाई जा रही है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक रमेश दहमीवाल ने बताया कि मांसपेशीय दुर्विकार से ग्रसित 40 से 79 प्रतिशत दिव्यांगता वाले "पीला प्रमाण-पत्र" धारक अथवा 80 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगता वाले "नीला प्रमाण-पत्र" धारक विशेष योग्यजन इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
आवेदन करने के लिए पात्र विशेष योग्यजन को 20 अप्रैल 2025 तक ऑफलाइन आवेदन जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी, खैरथल तिजारा के कार्यालय में जमा करना होगा। आवेदन हेतु पेंशन पीपीओ, आय प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड व जनाधार कार्ड, राशन कार्ड, मूल-निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, फोटो, जन्मतिथि प्रमाण-पत्र होने आवश्यक है।






