कृषि फार्म एवं बगीचों का विद्यार्थियों ने किया भ्रमण, अपने उत्पाद को बाजार के मुताबिक तैयार कर ग्राहक तक पहुॅचाना होगा

भरतपुर, (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) कृषि महाविद्यालय भुसावर के कृषि फार्म एवं बगीचों का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महवा जिला दौसा के व्यावसायिक शिक्षा के विद्यार्थियों ने भ्रमण किया।
महाविद्यालय के डीन डॉ. उदय भान सिंह ने बताया कि सरकार ने युवाओं में हुनर विकसित करने के लिए व्यावसायिक शिक्षा शुरू की है, कृषि में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने बताया कि कृषि क्षेत्र में बीज उत्पादन, नर्सरी में पौधे तैयार करना, उच्च तकनीकी खेती, फल व सब्जियों की प्रोसेसिंग तथा तेल व दाल उद्योग के माध्यम से युवा रोजगार विकसित कर सकते हैं। इसके लिए तकनीकी रूप से दक्ष युवाओं की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि किसानों की खेती के उत्पादों को बाजार से सीधे जोडना होगा तथा अपने उत्पाद को बाजार की जरूरत के मुताबिक तैयार कर ग्राहक तक पहुॅचाना होगा। कम जोत वाले छोटे किसानों को मिलकर क्लस्टर आधारित समूह बनाकर काम करना चाहिए, समूह बनाने से ज्यादा माल उपलब्ध होगा, जो कि किसी भी उद्योग की प्राथमिक आवश्यकता है।
उन्होंने भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को आम व नीबू के फल गिरना, बगीचों में कीट एवं बीमारियों का प्रकोप, अनार व अमरूद में बहार उपचार, बेर में कृंतन, वर्मीकम्पोस्ट आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विद्यार्थियों के साथ विद्यालय के प्राचार्य रिद्धि सिंह, कृषि व्याख्याता रूपेन्द्र कुमार धाकड़, व्यावसायिक शिक्षा प्रशिक्षक यादराम, व्याख्याता कुंज बिहारी, लखन लाल, शुभम सिंह आदि उपस्थित थे।






