उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग का स्थान बदला

भरतपुर, (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग सिकरामाराम चोयल ने बताया कि निदेशक महोदय आईसीडीएस राज जयपुर से प्राप्त सक्षम स्वीकृति उपरान्त उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग भरतपुर का कार्यालय ए 11 जवाहर नगर भरतपुर से खाली करके नवीन पते श्री बृजेन्द्र सिंह राणा, 5, गुलजार बाग, मास्टर आदित्येन्द्र सीनियर सैकण्डरी स्कूल के सामने वाली गली भरतपुर में 7 मई को स्थानान्तरित कर संचालन प्रारभ कर दिया गया है।






