जिला स्तरीय सिटी लेवल कमेटी की बैठक आयोजित, फसाड़ पद्धति से ऐतिहासिक बाजारों के विकास का लिया प्रस्ताव
आरयूआईडीपी विकास कार्यों को तय समय में गुणवत्ता के साथ पूरा करायें- जिला कलक्टर

भरतपुर, (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिला स्तरीय सिटी लेवल कमेटी की बैठक जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई जिसमें आरयूआईडीपी के प्रतिरत कार्यों एवं प्रस्तावित विकास कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में विधायक डॉ. सुभाष गर्ग सहित संबन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर ने कहा कि शहर में सीवरेज के कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूरा कराये जिससे आमजन को समय पर लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट डी-सेन्ट्रलाइज होने से शहर में पार्कों, खेल मैदानों में पौधों के लिए, किसानों को एवं जलस्रोतों में पानी का पुनः उपयोग हो सकेगा इसके लिए छोटे एसटीपी का प्लान बनायें। उन्होंने शहर में सीवरेज के कार्य को निर्धारित समय में पूरा करते हुए घरों में सीवरेज कनेक्शन देने, सड़कों की मरम्मत कार्यों को त्वरित रूप से पूरा करायें।
विधायक डॉ. गर्ग ने सड़कों की मरम्मत एवं निर्माण कार्यों में सभी कार्यकारी एजेसियां के मध्य समन्यवय रखते हुए नवीन सड़कों के निर्माण से पूर्व सीवरेज कार्य पूरा करने, नवीन सड़कों के कार्य जनता की मांग एवं उपयोगिता के आधार पर करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि एसटीपी से फील्टर पानी का उपयोग शहर में पार्कों, मैदान में घास विकसित करने में किया जाये। बैठक में आरयूआईडीपी के नवीन प्रस्तावित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, ऐतिहासिक कुण्ड़ों के सौन्दर्यकरण कार्य की विस्तार से समीक्षा की गई।
फसाड़ पद्धति से होगा विकास-
सिटी लेवल कमेटी में आरयूआईडीपी द्वारा शहर के गंगा मन्दिर, लक्ष्मण मन्दिर, जामा मस्जिद के बाजार एवं लोहागढ किले तक फसाड़ पद्धति से बाजारों के विकास करने का प्रस्ताव लिया गया। इससे देश-विदेश के पर्यटक ऐतिहासिक इमारतों, धार्मिक स्थलों को देखने के लिए आकर्षित होगें। बाजारों में एक रूपता आने से बाजारों की सजावट एवं भव्यता में बढोतरी होगीं गंगा मन्दिर, लक्ष्मण मन्दिर एवं जामा मस्जिद के बाजारों को आकर्षकता के साथ एक रूपता में फसाड़ पद्धति से पविर्तित किया जायेगा। जिससे स्थानीय व्यापार में बढोतरी के साथ देशी-विदेशी पर्यटक लोहागढ किले तक पुरामहत्व की इमारतों के साथ बाजारों के सौन्दर्यकरण को निहार सकेंगे। फसाड़ पद्धति से विकास से लोहागढ किले के द्वार तक बाजारों में एक रूपता से व्यापारियों, उपभोक्ताओं को भी सीधा लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर आयुक्त बीडीए प्रतीक जुईकर, अतिरिक्त कलक्टर शहर राहुल सैनी, आयुक्त नगर निगम श्रवण विश्नोई, अधिशाषी अभियंता बीडीए डी.पी. शर्मा, अधिशाषी अभियंता नगर निगम राजूल, अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं अधिशाषी अभियंता जलदाय विभाग सहित संबन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।






