अलवर: भाजपा स्थापना सेवा सप्ताह के अंतर्गत श्री विवेकानन्द मंडल (दक्षिण) लालडिग्गी में सफाई अभियान

अलवर (रितीक शर्मा) भारतीय जनता पार्टी के स्थापना सेवा सप्ताह के अवसर पर आज मंगलवार को विवेकानन्द मंडल अलवर (दक्षिण) लालडिग्गी क्षेत्र में सफाई अभियान आयोजित किया गया। पूर्व पार्षद एवं सेवा सप्ताह कार्यक्रम की संयोजक अन्जु शर्मा ने बताया कि यह अभियान स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के उद्देश्य से किया गया है। भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों ने मिलकर सफाई कार्य में हिस्सा लिया और क्षेत्र को स्वच्छ बनाने का भागेदारी निभा रहे।
कार्यक्रम के प्रभारी जिला उपाध्यक्ष हरिओम कटारा ने संबोधन करते हुए बताया की स्थापना का यह सप्ताह समाज सेवा और स्वच्छता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता ओर मजबूत करता है। मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र राठौर जी ने कहा कि अपने आस-पास के माहौल को साफ-सुथरा रखें ताकि एक स्वस्थ और समृद्ध समाज की नींव रखी जा सके।
इस अभियान से केवल क्षेत्र की सफाई हुई बल्कि स्थानीय नागरिकों में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी। कार्यक्रम सहसंयोजक आशुतोष शर्मा ,रविराज चौहान संजू यादव, आशीष अरोड़ा, पार्षद लोचन यादव, विजय राजपूत,रामप्रताप सैनी, लक्ष्य शर्मा, हर्षित सैनी, साहिल शर्मा अभिषेक, हर्शिल, प्रकाश सैनी उपस्थित रहे भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर सफाई और पर्यावरण के महत्व को लेकर संदेश भी दिया। समाज सेवा के इस प्रयास को नागरिकों ने सराहा और यह कदम आने वाले दिनों में और अधिक स्वच्छ और स्वस्थ अलवर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना गया।






