नगर पालिका ने खुला छोड़ा बोरबेल और गढ्ढा, कुछ फिट की दूरी पर आंगनबाड़ी संचालित, नहीं लिया हादसों से सबक
गोविंदगढ़ अलवर
गोविंदगढ़ कस्बे में गांधीपार्क की भूमि पर शिक्षा विभाग की परमिशन के बिना नगरपालिका ने 5 दिसम्बर को बोरिंग करना शुरू कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही 6 दिसम्बर को यूसीईईओ घनश्याम गुप्ता ने चल रही बोरिंग के कार्य को रुकवा दिया। बोरिंग का कार्य रुकने से पालिका क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसके बाद 7 तारीख को नगर पालिका द्वारा बोरिंग मशीन को हटवा दिया गया लेकिन नगर पालिका के जिम्मेदार लोग बोरवेल को यूं ही खुला छोड़ कर भूल गए साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र से कुछ फीट की दूरी पर खोदे गए गड्ढे को भी बंद करना भूल गए जो लगातार हादसों को न्योता दे रहे हैं
ज्ञात रहे की गांधी पार्क सरकारी स्कूल के भवन परिसर में नगरपालिका सहित आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत समिति, एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय संचालित है, आंगनबाड़ी केंद्र से महज 12 से 15 फुट की दूरी पर बोरवेल और खुला गड्ढा बड़े हादसे को न्योता दे रहा है आंगनबाड़ी केंद्र पर छोटे-छोटे 15 मासूम बच्चे अध्यनरत है, लेकिन सभी सरकारी कार्यालय के यहां मौजूद होने के बाद भी जिम्मेदारों के कानों में जूँ तक नहीं रेंगी, जिसे देखकर लगता है की जिम्मेदार लोग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे।
मामले की जानकारी के लिए नगरपालिका ईओ सुमेर सिंह से फोन के जरिए संपर्क किया गया तो नगर पालिका ईओ के द्वारा फोन नहीं उठाया गया। पवन शेखावत कनिष्ठ अभियंता नगरपालिका ने बताया कि बोरवेल की मशीन को वहां से हटवा दिया गया था और गड्ढे को जल्द ही भरवा दिया जाएगा।