उपखंड मुख्यालय जनसुनवाई का हुआ आयोजन

नारायणपुर: (भारत कुमार शर्मा) नारायणपुर उपखंड मुख्यालय पर बुधवार को नारायणपुर उपखंड अधिकारी दिनेश शर्मा की मौजूदगी में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान ब्लाक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने नारायणपुर चिकित्सालय में गर्मी के मौसम को देखते हुए बिजली की व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई जिसमें सोलर पावर प्लांट लगाने पर विचार किया गया। जिसके लिए भामाशाह तैयार कर लगाने पर सभी अधिकारियों ने सहमति जताई।तीन किलोवाट सोलर पावर प्लांट से अब ओपीडी में मरीजों व चिकित्सकों को गर्मी से राहत मिलेगी। जिसके लिए भामाशाह तैयार करने पर सहमति दी। तथा जनसुनवाई में आए परिवेदनाओ का मौके पर समाधान किया गया। मौसमी बीमारियों पर चर्चा की गई।जनसुनवाई में चिकित्सा अधिकारी डॉ पुरणमल चौधरी, नायब तहसीलदार अनिरुद्ध सिंह, उपखंड कार्यालय निजी सहायक खेमचंद सहित सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।






