सेना (अग्निवीर) भर्ती पंजीकरण के लिये आर्मी पोर्टल 25 अप्रैल 2025 तक खुला रहेगा

कोटपूतली-बहरोड़, (भारत कुमार शर्मा) l सेना (अग्निवीर) भर्ती पंजीकरण के लिये आर्मी पोर्टल 25 अप्रैल 2025 तक खुला रहेगा। निदेशक भर्ती एआरओ अलवर ने बताया कि अब सेना (अग्निवीर) भर्ती के लिये पंजीकरण की दिनांक बढाकर 25 अप्रैल 2025 तक कर दी गई हैl इच्छुक उम्मीदवार 25 अप्रैल 2025 तक अपना पंजीकरण कर सकते हैं किसी भी स्पष्टीकरण / सहायता के लिये एआर ओअलवर से संपर्क कर सकते हैं (0144-2702169 एवं मेल ई-मेल आई डी aroalwar.123@gmail.com)।
उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए www.joinindianarmy.nic.in पर जाये।
भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदु-
- 01 अक्टुबर 2004 से 01 अप्रैल 2008 जन्मतिथी वाले सारे उम्मीदवार इस चयन प्रक्रिया के योग्य हैं और उम्मीदवार की ई-मेल आई डी और आधार से लिकं मोबाइल नम्बर अनिवार्य है।
- आईटीआई का बोनस मार्क्स केवल टेकनिकल के लागू है। अन्य टेड्रों में इसका बोनस मार्क्स नहीं मिलेगा।
- इस वर्ष उम्मीदवार अपनी पात्रता के आधार पर किसी भी दो श्रेणियों के लिये आवेदन कर सकते हैं। दो विकल्प चाहने वाले उम्मीदवारों को दो श्रेणियों के फॉर्म अलग-अलग भरने होंगे, अपनी पसंद की श्रेणियों से सबंधित दो सामान्य प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होना होगा। श्रेणियों की प्राथमिकता उम्मीदवार द्वारा आवेदन चरण के दौरान ही भरी जायेगी।
- पंजीकरण और परीक्षा प्रक्रिया पर वीडियो और अभ्यास के लिये मॉक टेस्ट जॉइन इंडियन आर्मी वेबसाइट पर उपलब्ध होंगें।
- दलालों और धोखेवाजों के झासों में न आऐं।






