गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना शुरू, वर्मी कम्पोस्ट यूनिट लगाने पर मिलेंगे 10 हजार रुपए

Nov 12, 2024 - 18:14
 0
गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना शुरू,  वर्मी कम्पोस्ट यूनिट लगाने पर मिलेंगे 10 हजार रुपए

कोटपूतली-बहरोड़ । राज्य सरकार ने गोवंश के गोबर से जैविक खाद बनाने और उसका इस्तेमाल करने वाले किसानों के लिए गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना शुरू कर दी है। इसके तहत किसानों को खेतों में वर्मी कम्पोस्ट यूनिट लगाने पर लागत का 50 प्रतिशत अनुदान या अधिकतम 10 हजार रुपए अनुदान देगी।  इस जिले के 300 किसानों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है। योजना के तहत किसानों को अपने खेतों में वर्मी कम्पोस्ट यूनिट लगाने होंगे। इस योजना से रासायनिक खेती से बढ़ रहे दुष्प्रभावों को कम करने में मदद मिलेगी। वहीं मिट्टी का उपजाऊपन भी बढ़ेगा। इस योजना का फायदा उठाने के लिए राज किसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। पात्र किसान ई-मित्र के जरिए आवेदन कर अधिकतम 10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्राप्त कर सकेगा।

इस संबंध में महेंद्र जैन संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार)  ने कहा कि जिले की सभी 06 पंचायत समितियों में कुल 300 किसानों को इस योजना से जोड़ने का लक्ष्य है। प्रत्येक पंचायत समिति में 50 किसान लाभान्वित होंगे। योजना को लेकर आनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना का मुख्य उद्देश्य  राज्य में जैविक खेती को बढ़ावा देना और किसानों को उनके पशुओं के कचरे से जैविक खाद उत्पादन के लिए प्रेरित करना है। राजस्थान सरकार अब उन किसानों को वित्तीय सहायता देगी जो अपने पशुओं के कचरे से जैविक खाद उत्पादन करना चाहते हैं। योजना के तहत प्रत्येक पंचायत समिति से 50 किसानों का चयन वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए किया जाएगा । इसके लिए प्रत्येक किसान को अपने खेत में 20 फीट लंबी, तीन फीट चौड़ी व ढाई फीट गहरी यूनिट बनानी होगी। इनमें से सामान्य श्रेणी, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के किसानों का चयन किया जाएगा। इसके लिए जिले में 30 लाख का बजट निर्धारित रहेगा। 

ये रहेंगे नियम:— आवेदक राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए। उसके पास गौवंश के पांच पशु होने चाहिए। प्रत्येक यूनिट के लिए किसान को आठ से 10 किलो केंचुए अपने स्तर पर खरीदकर छोड़ने होंगे। प्रदेश में 378 ब्लॉक के 18900 किसान  लाभान्वित होंगे। इस योजना के तहत इनमें से 12627 सामान्य श्रेणी,3202 अजा तथा 3071 अजजा के किसान होंगे।

  • भारत कुमार शर्मा

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है